गोरखपुर, 08 जुलाई (संवाददाता) धार्मिक साहित्य प्रकाशन के अद्वितीय संस्थान गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों ने अविस्मरणीय बना दिया है। गीता प्रेस के 99 साल के इतिहास में सिर्फ एक बार राष्ट्रपति का आगमन हुआ था वहीं शताब्दी वर्ष में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन से संस्थान में एक नया इतिहास सृजित हो गया है। गीता प्रेस शताब्दी वर्ष की यात्रा की पूर्णता में शुभारंभ पर राष्ट्रपति और समापन पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने गीता प्रेस पर गर्व करने वाले गोरखपुरियों और सनातन साहित्य प्रेमियों को अविस्मरणीय उपहार दिया है।...////...