बिजली गिरने से दो की मौत
08-Jul-2023 10:51 PM 1234679
बागपत.इटावा 08 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी है। बागपत से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में लगातार तेज बारिश के चलते खेतों में काम कर रहे दो लोगों पर बिजली गिर गई, जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के देशराज मोहल्ला निवासी अल्लाह बख्श (20) की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। उन्होने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को मृतक के परिजनों को अनुमन्य चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए जबकि घायल फुरकान (29) की चिकित्सा प्रबन्ध किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इटावा में भरथना इलाके के जबरपुर गांव में खेत पर काम करते समय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि आज दोपहर बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान हरनाथ सिंह (47) की मौत हो गई। घटना के समय किसान खेतों पर धान की फसल लगाने की तैयारी कर रहा था। किसान की मौत की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग ने दैवीय आपदा के अनुक्रम में मृत किसान के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^