नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (संवाददाता) निजी क्षेत्र के येस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 152.8 करोड़ रुपये की तुलना में 47.4 प्रतिशत अधिक हैै। बैंक ने बीएसई को दिये सूचना में बताया कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज 1925.1 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1991.4 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह से शुद्ध ब्याज आय में 3.3 प्रतिशत कमी आयी है।...////...