नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (संवाददाता) पशु स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनी साइंटिफिक रेमेडीज ने दुनिया में पालतू जानवरों के भोजन के छठे सबसे बड़े निर्माता एफिनिटी पेटकेयर के प्रमुख ब्रांड एफिनिटी एडवांस को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि एफिनिटी एडवांस पालतू जानवरों के लिए सुपर प्रीमियम चिकित्सा, स्वास्थ्य और विशेष पोषण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जो दुनिया भर में पालतू जानवरों के पेरेंट्स और पशु चिकित्सकों में लोकप्रिय है और डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं। एफिनिटी पेटकेयर के साथ यह साझेदारी साइंटिफिक रेमेडीज को देश में पालतू जानवरों के पेरेंट्स को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला पालतू भोजन प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। यह पालतू जानवरों की अधिक लंबी उम्र और जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकीय रूप से सिद्ध और साक्ष्य आधारित है।...////...