मथुरा 03 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि युवाओं का सही मार्गदर्शन करने के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पांच गांव गोद लेना अनिवार्य करने का निश्चय किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु ) के 12वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को अब गोद लिये गये गांवों में जाकर कार्य करना होगा। वहां महिलाओं बच्चों से मिलकर,आंगनबाड़ी में जाकर उन्हें विश्वविद्यालय के बारे में बताने के साथ यह भी बताना होगा कि वहां के हर वर्ग के लिए क्या कार्य किया गया है। युवाओं के लिए कैसा मार्गदर्शन दिया है। वैसे भी नैक की मान्यता के लिए इनकी आवश्यकता होती है।...////...