अयोध्या, 5 मार्च (संवाददाता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण के कार्यों को संत धर्माचार्यों द्वारा अवलोकन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का भव्य मंदिर निर्माण के कार्यों को करीब 150 संत धर्माचार्यों ने बड़ी बारीकी से देखा है। संत धर्माचार्यों का स्वागत श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने मंदिर निर्माण परिसर में किया।...////...