10-Aug-2022 05:04 PM
1234678
कुआला लंपुर, 10 अगस्त (AGENCY) विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप की घोषणा करते हुए बताया कि पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में कोरिया की आन सी-यंग का सामना करेंगी।
लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय को एक ही ड्रॉ में रखा गया है।
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप का आयोजन टोक्यो में 21 से 28 अगस्त के बीच किया जाएगा। यह आयोजन पहली बार जापान में आयोजित हो रहा है।
सिंधु को पहले दौर में बाई दिया गया है। उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये दूसरे दौर में एशियाई चैंपियन चीन की वांग ज़ी यी और क्वार्टरफाइनल में कोरिया की आन से यांग का सामना करना होगा।
उल्लेखनीय है कि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने पांच बार कोरियाई खिलाड़ी का सामना किया है और पांचों बार उन्हें हार मिली है।
साइना नेहवाल को ड्रॉ के अंतिम हिस्से में रखा गया है और पहले दौर में उनका सामना हॉन्ग कॉन्ग की चियुंग न्यान यी से होगा। यदि वह पहले राउंड में जीत हासिल कर लेती हैं तो दूसरे राउंड में उनकी मुलाकात पूर्व विश्व चैंपियन नोज़ोमी ओकुहारा से होगी।
दूसरी ओर, पिछले सत्र के पुरुष मेडलिस्ट श्रीकांत, सेन और प्रणय को एक ही ड्रॉ में रखा गया है जिसका मतलब है कि उनमें से एक खिलाड़ी ही सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगा।
विश्व चैंपियनशिप 2021 के सिल्वर मेडलिस्ट श्रीकांत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये मलेशिया के ली ज़ी जिया की चुनौती का सामना करना होगा जबकि प्रणय का मुकाबला दूसरे राउंड में पूर्व चैंपियन जापान के कोंटो मोमोटा से होगा।
पिछली बार के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन पहले राउंड में डेनमार्क के एचके विटिंगस से भिड़ेंगे।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिये मौजूदा विश्व चैंपियन तकारु होकी और योगु कोबायाशी से भिड़ना होगा, वहीं गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी मलेशिया की लो यीन युआन और वैलेरी सिओ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। बर्मिंघम 2022 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली महिला जोड़ी दूसरे राउंड में मलेशिया की पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन का सामना करेंगी, जो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन भी हैं।
विश्व 2019 चैंपियन सिंधु 2021 में पदक से चूकने के बाद वापसी करना चाहेंगी। वह विश्व चैंपियनशिप में अब तक एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित पांच पदक जीत चुकी हैं। शानदार फॉर्म में चल रही सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी भी अपना पहला विश्व चैंपियनशिप पदक तलाशेगी।...////...