06-Nov-2023 06:25 PM
1234690
देवरिया,06 नवम्बर(संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने आज विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के पास न कोई नीति है और न ही एजेण्डा, विपक्ष अपने- अपने भष्ट्राचार से बचने के लिए एकजुट हुए है और जनता सब देख रही है। श्री त्रिपाठी ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जितने लोग विपक्ष के बनाये गये घमंडिया दल सम्मिलित हैं। करीब सब पर जांच चल रही है। विपक्ष के दल में कोई जमानत पर है, तो किसी पर घोटाले के आरोप साबित हो चुके हैं। यह जनता देख रही हो। इस विपक्ष की एकता वाले घमंडिया दल से भाजपा की कोई लड़ाई है, ही नहीं। एक तरफ जनता को विश्वास है कि मोदी जी देश को और विकास के पथ पर ले जाने को अग्रसर हैं, तो विपक्ष के लोग भष्ट्राचार आदि से बचने के लिए एकजुट हुए हैं।...////...