लखनऊ 07 नवम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने सोनभद्र जिले में एशिया का सबसे बड़े एवं प्राचीन सलखन जीवाष्म पार्क के समीप स्थित जीवाष्म पार्क को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने का निर्णय लिया है। यह फासिल्स पार्क लगभग 1400 मिलियन वर्ष पूराना होने का अनुमान है जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से जीवाष्म वैज्ञानिक एवं पर्यटक वर्ष भर आते रहते हैं। इस स्थान पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं विकसित करने का फैसला लिया गया है।...////...