सेंचुरियन 27 दिसंबर (संवाददाता) भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने दक्षिण के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के दूसरे दिन बुधवार को शतक लगाकर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया है। राहुल आज ने कोएत्जी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 137 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्को की मदद से 101 रन बनाये। उन्होंने धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है।...////...