सेंचुरियन 26 दिसंबर (संवाददाता) दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका कप्तान तेम्बा बवूमा आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बवूमा ने कहा कि वह पिच की शुरुआती नमी का फायदा उठाना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर के साथ मध्य क्रम के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस बात को लेकर असमंजस थे कि वह टॉस जीतने के बाद क्या फैसला करेंगे। वह खुश हैं कि वह टॉस हार गए। रवींद्र जडेजा को पीठ में जकड़न है। शार्दुल ठाकुर के साथ आर अश्विन खेल रहे हैं।...////...