मुंबई 05 जनवरी (संवाददाता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में बढ़ोतरी होने से 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार सातवें सप्ताह बढ़ता हुआ 2.8 अरब डॉलर चढ़कर 623.2 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह इसके पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 620.44 अरब डॉलर पर रहा था।...////...