नैनीताल, 03 अगस्त (संवाददाता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश के खेल सचिव को आगामी 17 अगस्त को अदालत में वर्चुअली तलब किया है। साथ ही सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। देहरादून निवासी विकेश सिंह नेगी की ओर से दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि सीएयू में भारी अनियमितताएं व्याप्त हैं।...////...