चेन्नई, 03 अगस्त (संवाददाता) गत चैंपियन कोरिया ने गुरुवार को अपने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी अभियान की शुरुआत जापान को 2-1 से हराकर की। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम पर टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कीलोन पार्क (27वां मिनट) और जुंगहू किम (35वां मिनट) ने कोरिया के गोल किये। रयोमा ऊका ने छठे मिनट में पहला गोल जमाकर जापान को शुरुआती बढ़त दिलाई थी लेकिन टीम इसके बाद पिछड़ती चली गयी।...////...