बेंगलुरू 07 जुलाई (संवाददाता) प्रभसिमरन सिंह (63) की अर्धशतकीय पारी और हर्षित राना (36) के तेज गति से बनाये गये उपयोगी रनों की मदद से उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्राफी मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 211 रन बना लिये। दिन का खेल खत्म होने के समय दक्षिण क्षेत्र ने 215 रनो के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुये दूसरी पारी में बगैर नुकसान के 21 रन बना लिये थे। साइ सुदर्शन पांच और मयंक अग्रवाल 15 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। उत्तर क्षेत्र ने पहली पारी में 198 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण की पहली पारी 195 रनो पर सिमट गयी थी।...////...