सेंट जॉन्स, 08 जुलाई (संवाददाता) वामहस्त बल्लेबाज़ कर्क मैकेंज़ी को भारत के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये वेस्ट इंडीज की 13-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। मैकेंजी को बंगलादेश-ए के खिलाफ हुई हालिया शृंखला में वेस्टइंडीज-ए के लिये उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया है, जबकि एलिक अथानाज़े भी स्क्वाड का हिस्सा बनने के बाद अपने टेस्ट पदार्पण के लिये कतार में हैं। रहकीम कॉर्नवाल और जोमेल वारिकन को स्पिन विकल्प के रूप में वापस बुलाया गया है।...////...