नयी दिल्ली, 08 अगस्त (संवाददाता) पेरिस ओलंपिक 2024 में सीधा प्रवेश हासिल करने के इरादे के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के खिलाफ हांग्झोउ एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मुकाबला 27 सितंबर को सिंगापुर से होगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से मंजूरी मिलने के बाद हांग्झोउ एशियाई खेलों की आयोजन समिति और एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्यक्रम की घोषणा की।...////...