कुआला लंपुर, 08 अगस्त (संवाददाता) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को मर्डेका टूर्नामेंट 2023 के सेमीफाइनल में मेजबान मलेशिया का सामना करना होगा। मलेशिया फुटबॉल संघ ने मंगलवार को ड्रॉ समारोह के बाद इसकी पुष्टि की। यह मैच 13 अक्टूबर को कुआला लंपुर के बुकिट जलील नेशनल स्टेडियम में होगा। दूसरे सेमीफ़ाइनल में फ़िलिस्तीन का मुकाबला लेबनान से होगा।...////...