नयी दिल्ली 29 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान में बुधवार को विशेष रूप से आमंत्रित किये गये दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनसे भेंट की। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आज यह बताया कि इस कार्यक्रम में 13000 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया और 10000 से अधिक दिव्यांगजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा एक विश्व कीर्तिमान बनाया। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब केवल दिव्यांगजनों को अमृत उद्यान के भ्रमण के लिए विशेष रूप से बुलाया गया। राष्ट्रपति ने दिव्यांगजनों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। राष्ट्रपति ने उद्यान में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों से बात की। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों ने ब्रेल लिपि में अंकित अक्षरों को राष्ट्रपति की उपस्थिति में पढ़ा। राष्ट्रपति की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों ने फूलों को स्पर्श किया और अपना अनुभव बताया। श्रीमती मुर्मु ने बच्चों को चॉकलेट भी दी।...////...