हैरिटेज क्षेत्र में शुरू होंगे अस्थायी रेन बसेरा
15-Nov-2021 12:45 PM 1234677
जयपुर । सर्दी को देखते हुए बेघर लोगों के लिए गत वर्ष की तरह रात्रि विश्राम के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटैज द्वारा शहर के कई स्थानों पर आश्रम स्थल (रेन बसेरा) शुरू किये जायेगें। नगर निगम जयपुर हैरिटैज आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि टासपोर्ट नगर पुलिया के नीचे, खासा कोठी पुलिया के नीचे, परमानन्द हॉल, सहकार मार्ग, सी-स्कीम एवं हसनपुरा पुलिया के नीचे अस्थायी रूप से रेन बसेरा स्थापित होंगे। इन चारों रेन बसेरों में 260 लोग ठहर सकते हैं मीना ने बताया कि इनके अलावा नगर निगम हैरिटेज द्वारा 7 स्थानों पर आश्रम स्थल (रैन बसेरा) पहले से संचालित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह पार्क, आदर्श नगर, रेलवे स्टेशन के पास, दूध मण्डी, पानीपेच तिराहा, नगर निगम विधाधर जोन पुराना भवन, शास्त्री नगर, हटवाड़ा स्थित वृृद्धाश्रम भवन, गोविन्द देव जी के मन्दिर के पास जनता मार्केट के पास एवं बाल बसेरा रेलवे स्टेशन के पास रेन बसेरा संचालित किया जा रहा है। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को पानी, बिजली, मास्क, सेनेटाईजर, भोजन, ठण्ड से बचने के लिए कपड़े, दवा किट, साफ सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। heritage area..///..temporary-rain-shelter-will-start-in-the-heritage-area-328279
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^