लॉडरहिल, 29 जुलाई (संवाददाता) आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अगले साल चार से 30 जून के बीच हो सकता है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक टीम ने अमेरिका में कुछ आयोजन-स्थलों की सूची तैयार की है। इस सूची में फ्लोरिडा के शहर लॉडरहिल का नाम भी शामिल है जो इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर चुका है। अगले महीने यह शहर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टी20 मैचों की मेज़बानी भी करेगा।...////...