डरबन कलंदर्स बना टी-10 लीग का पहला विजेता
30-Jul-2023 03:30 PM 1234689
हरारे, 30 जुलाई (संवाददाता) जिम्बाब्बे में ज़िम एफ्रो टी-10 के फाइनल मुकाबले में डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को आठ विकेट से हराकर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच में डरबन कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उसके लिए शत-प्रतिशत सही साबित हुआ। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी जोहान्सबर्ग टीम ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खाेकर 127 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टॉम बैंटन ने बनाए, जिन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद हफीज ने 13 गेंद में 32 रन बनाए। वहीं यूसुफ पठान 14 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन ही बना सके। सात ओवर के खेल तक टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इस तरह टीम 127 का स्कोर खड़ा कर सकी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^