20-Sep-2023 02:09 PM
1234688
नयी दिल्ली, 20 सितंबर (संवाददाता) बधिरों के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप ओडिशा के भुवनेश्वर में 25 सितंबर से शुरू होगी। सात दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 19 टीमें हिस्सा लेंगी। चार अलग-अलग समूहों में विभाजित टीमें 42 मैच खेलेंगी ओडिशा बधिर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुकाबले भुवनेश्वर के चार अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला एक अक्टूबर को ईस्ट कोस्ट रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा और इस दिन अपराह्न 3:30 बजे समारोह में विजेता टीम और खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस चैंपियन में विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार जबकि उपविजेता को 50 हजार रुपये दिए जायेंगे। वहीं बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, सुपर सिक्स और अन्य श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे। प्लेयर ऑफ द मैच को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। ओडिशा बधिर क्रिकेट एसोसिएशन (ओडीसीए) के सचिव सागरकांत सेनापति ने कहा, “हमें बधिरों के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर में आईडीसीए 7वीं टी20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है।...////...