स्वितोलिना ने रूसी खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से किया इनकार
01-Mar-2022 06:09 PM 1234676
कीव, 01 मार्च (AGENCY) यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना स्वितोलिना ने मॉन्टेरी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। वह मंगलवार को पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ खेलने वाली थी। दुनिया की 15वीं रैंक की खिलाड़ी स्वितोलिना ने एसोसियेशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी), महिला टेनिस एसोसियेशन (डब्ल्यूटीए) और अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (आईटीएफ) से रूसी या बेलारूसी नागरिकों को बिना किसी राष्ट्रीय प्रतीक, झंडे या गान के केवल एथलीटों के रूप में स्वीकार करने के लिए आईओसी की सिफारिशों का पालन करने का अनुरोध किया है। यूक्रेनी खिलाड़ी ने कहा कि वह कल मॉन्टेरी में नहीं खेलेंगी और न ही रूसी या बेलारूसी टेनिस खिलाड़ियों के खिलाफ कोई अन्य मैच खेलेंगी। उन्होंने कहा,"मैं किसी भी रूसी एथलीट को दोष नहीं देती। वे हमारी मातृभूमि पर हमला के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इसके अलावा मैं सभी खिलाड़ियों को विशेष रूप से रूसी और बेलारूसियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने युद्ध के खिलाफ बहादुरी से आवाज उठाई। उनका समर्थन जरूरी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^