महराजगंज 11 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मानसूनी मौसम में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण तटबंधों को पैदा हुए खतरे के मद्देनजर महराजगंज में रविवार को जर्दी डोमरा तटबंध का निरीक्षण कर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। जलशक्ति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान तटबंध में आयी दरार पर हुए मरम्मत कार्यों को देखा। स्थानीय लोगों द्वारा तटबंध की मरम्मत में लापरवाही की शिकायत पर मंत्री ने कुशीनगर व महराजगंज के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मंगाकर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।...////...