सुलतानपुर, 13 अगस्त (संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने आज यहां भाजपा के सत्ता में रहने की डेडलाइन घोषित करते हुए कहा विकास, सुशासन व राष्ट्रवाद के बल पर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा बड़ी जीत प्राप्त करेगी और अगले 20 वर्षों तक सत्ता में रहेगी। सुलतानपुर में आगामी दो माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर श्री गिरि ने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी पार्टिया देश को बांटने व कमजोर करने का काम कर रही है।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वह घर-घर और गांव-गांव में राष्ट्रवाद का झंडा बुलंद करें।और लोगों को विपक्ष की नफरत भरी राजनीति से अवगत कराने का काम करे।...////...