मथुरा , 14 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष को सलाह दी है कि वें हिन्दू देवी देवताओं और धर्मग्रंथों के बारे में अनर्गल बयानबाजी करने वाले सपा विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक परीक्षण समय रहते करा लें, वरना यह उनके ही दल के लिये घातक सिद्ध हो सकता है। श्री चौधरी ने सोमवार को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके पुराने साथी रहे हैं। जब वे विधायक थे तो मौर्य लोकदल के ब्लाक अध्यक्ष थे। उन्होंने कहा कि कभी कभी ऐसा होता है कि परिस्थितियों के कारण कोई व्यक्ति विक्षिप्त हो जाता है।मौर्य संभवतः उसी स्थिति से गुजर रहे हैं। इसलिए सपा अध्यक्ष को स्वामी प्रसाद मौर्य के दिमाग का आगरा या बरेली में परीक्षण कराना चाहिए।...////...