अमेठी 27 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति आगामी 28 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी रही है।इस दौरान सांसद जहां कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगी वही कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त करेंगी। इसके अलावा दोनो दिन दिन स्मृति ईरानी जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होकर सरकार की योजनाओं को लेकर आम लोगों से संवाद करेंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगामी 28 और 29 दिसंबर को अमेठी में दो दिवसीय पर रहेंगी। केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव विजय गुप्ता द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सांसद स्मृति ईरानी 28 दिसंबर को विमान द्वारा दिल्ली से लखनऊ वाया हैदर गढ़ पहुंचेंगी। लखनऊ से वह सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर वारिस गंज में नव निर्मित भाले सुल्तान थाना भवन के सुबह उद्घाटन कार्य क्रम में शामिल होंगी।...////...