जौनपुर, 26 दिसम्बर (संवाददाता) शिया धर्मगुरु डॉ मौलाना कल्बे रुशैद रिजवी ने मंगलवार को कहा कि धर्म के प्रचार से ज्यादा आज के युग में इंसानियत को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। अटाला मस्जिद के पास एक प्रतिष्ठान में पत्रकारोंं से बातचीत में उन्होने कहा कि इंसानियत को बढ़ावा देने की जरूरत है,आज आधुनिक दौर में जब एक इंसान अपनी जगह बैठे बैठे हजारों किलोमीटर दूर तक अपनी आवाज पहुंचा सकता है तो फिर क्या वजह है कि हजार किलोमीटर दूर से बैठे इंसान की चीख व पुकार इंसान को सुनाई नहीं दे रही है,वजह सिर्फ एक है आज इंसान के अंदर की इंसानियत खोखली हो चुकी है,इसलिए हम धर्म के प्रचार से ज्यादा इंसानियत के प्रचार की जरूरत है।...////...