बेंगलुरू 29 जून (संवाददाता) ध्रुव शोरी (135) के बाद निशांत सिंधू (150) और हर्षित राणा (122 नाबाद) के शतकीय प्रहारों की बदौलत ने उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन गुरूवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 540 रन बना कर घोषित कर दी और दिन के खेल के अंतिम सत्र में पूवोत्तर क्षेत्र के तीन विकेट महज 65 रन पर चटका कर मैच पर अपना दवाब बना लिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर नीलेश लामिचानी 35 रन और लंग्लोन्याम्बा मीतान कीशांगबाम एक रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद थे। पूर्वोत्तर के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने उत्तर क्षेत्र के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया। शोरी के शतक से मजबूत आधार तैयार करने के बाद उत्तर क्षेत्र के निशांत और हर्षित ने आठवें विकेट के लिये 103 रनो की भागीदारी कर रनो की ऊंची इमारत बनाने के अपने इरादों का इजहार किया। निशांत ने 18 चौके और तीन छक्कों की मैराथन पारी खेली। उनके आउट होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी को टाप गियर मे डाल दिया और पूवोत्तर के गेंदबाजों की कुटाई करते हुये महज 86 गेंदों में 12 चौके और नौ आसमानी छक्कों की सहायता से 122 रन बना डाले।...////...