कोलकाता, 29 जून (संवाददाता) ईस्ट बंगाल क्लब के पूर्व कप्तान चंदन बनर्जी का गुरूवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। साठ के दशक के अंत में उन्होने ईस्ट बंगाल का नेतृत्व किया था। वह एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहे थे। परिजनो के अनुसार सुबह करीब 3:30 बजे उन्होने अंतिम सांस ली। स्टॉपर चंदन बनर्जी साठ के दशक में लाल-पीली जर्सी से खेले थे और 1966 में ईस्ट बंगाल के कप्तान बने थे। 2015 में क्लब ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया था।...////...