28-Mar-2022 05:42 PM
1234716
मुंबई 28 मार्च (AGENCY) वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, बैंकिंग और एनर्जी जैसी कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज तेजी रही और इस दौरान सेंसेक्स एवं निफ्टी में 0.40 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 231.29 अंकों की तेजी के साथ 57593.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69 अंक उठकर 17222 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां लिवाली का जोर रहा वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत उतरकर 23695.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत टूटकर 27653.23 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से गिरावट में रहने वालों में 0.50 प्रतिशत, इंस्ट्रीयल 0.34 प्रतिशत, आईटी 0.38 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.46 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.61 प्रतिशत की गिरावट में रहा। शेष समूहों में तेजी जिसमें तेल एवं गैस 1.07 प्रतिशत, बैंकिंग 1.01 प्रतिशत और एनर्जी 0.97 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
बीएसई में कुल 3664 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2334 गिरावट में और 1173 बढ़त में रहे जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर जापान के निक्केई 0.73 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश सूचकांकों में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.91 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.31 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत शामिल है।...////...