27-May-2022 05:14 PM
1234708
मुंबई 27 मई (AGENCY) वैश्विक बाजार की तेजी से समर्थन पाकर स्थानीय स्तर पर सीडीजीएस, इंडस्ट्रियल्स, आईटी और टेक समेत 15 समूहों में हुई लिवाली आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी बढ़त बरकरार रही और सेंसेक्स एवं निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 632.13 अंक की छलांग लगाकर 54,884.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 182.30 अंक उछलकर 16,352.45 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान मिडकैप 1.69 प्रतिशत चढ़कर 22,517.74 अंक और स्मॉलकैप 1.20 प्रतिशत बढ़कर 25,621.57 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई के 15 समूहों में लिवाली हुई। सीडीजीएस 1.25, वित्त 1.43, हेल्थकेयर 1.35, इंडस्ट्रियल्स 1.58, आईटी 2.38, ऑटो 1.50, बैंकिंग 1.35, कैपिटल गुड्स 1.69 और टेक समूह के शेयर 1.84 प्रतिशत चढ़ गए।
विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05, जर्मनी का डैक्स 0.70, जापान का निक्केई 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 2.89 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत मजबूत रहा।...////...