26-May-2022 04:30 PM
1234710
मुंबई 26 मई (AGENCY) अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने आज पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरते करीब एक प्रतिशत की छलांग लगाई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.27 अंक की उछाल लेकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54252.53 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 144.35 अंक की तेजी के साथ 16170.15 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। मिडकैप 1.44 प्रतिशत की छलांग लगाकर 22,143.45 अंक और स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत चढ़कर 25,318.05 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3429 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1748 में लिवाली जबकि 1552 में बिकवाली हुई वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 39 कंपनियां हरे जबकि 11 लाल निशान पर रही।
बीएसई में एफएमसीजी समूह की 0.09 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। धातु समूह में सर्वाधिक 3.35 प्रतिशत का उछाल रहा। साथ ही बेसिक मैटरियल्स 1.76, सीडीजीएस 0.65, ऊर्जा 0.62, वित्त 1.97, हेल्थकेयर 0.54, यूटिलिटीज 0.91, ऑटो 0.79, आईटी 1.24, बैंकिंग 2.15, तेल एवं गैस 0.85, पावर 0.91, रियल्टी 1.43 और टेक समूह के शेयर भी 1.21 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के जारी मिनट्स में आर्थिक विकास की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए आगे मौद्रिक नीति को सख्त रखने के रुख से वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14, जर्मनी का डैक्स 0.54 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.27 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत उतर गया।...////...