मुंबई 02 अगस्त (संवाददाता) क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिका की साख रेटिंग घटाने से शेयर बाजार में मचे कोहराम के कारण आज निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। फिच ने स्थिर आउटलुक के साथ अमेरिकी साख रेटिंग को एएए से घटाकर एए+ कर दिया है। इसके बाद भारी बिकवाली से बीएससी का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। इस गिरावट के दबाव में निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए।...////...