03-Aug-2023 05:01 PM
1234736
मुंबई 03 अगस्त (संवाददाता) वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली से आज शेयर बाज़ार में लगातार दूसरे दिन भी हाहाकार मच गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 542.10 अंक का गोता लगाकर 65,240.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 144.90 अंक की गिरावट लेकर 19,381.65 अंक पर आ गया। वहीं, दिग्गज कम्पनियों के विपरीत मझौली और छोटी कम्पनियों में लिवाली का जोर रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत चढ़कर 29,967.64 अंक और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,841.48 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3715 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1770 में बिकवाली जबकि 1790 में लिवाली हुई वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में पावर, यूटिलटीज़ और हेल्थ केयर समूह की 0.73 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 16 समूहों में बिकवाली हुई। कमोडिटीज़ 0.19, सीडी 0.34, ऊर्जा 0.85, एफ एम सी जी 0.55, वित्तीय सेवाएं 0.94, इंडस्ट्रीयल 0.30, आईटी 0.17, दूरसंचार 0.34, ऑटो 0.40, बैंकिंग 1.06, कैपिटल गुड्स 0.65, धातु 1.15, तेल एवं गैस 0.92, रियल्टी 1.85 और टेक समूह के शेयर 0.20 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीसई 0.78, जर्मनी का डैक्स 0.65, जापान का निक्केई 1.68 और हांकांग का हैंगसेंग 1.68 प्रतिशत गिर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोज़िट में 0.58 प्रतिशत की तेजी रही।...////...