गोवा, 25 फरवरी, (संवाददाता) गोवा में 27 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व टेबल टेनिस (डब्लूटीटी) स्टार कंटेंडर में अनुभवी शरत कमल और ज्ञानसेकरण साथियान के अलावा मनिका बत्रा भारत की तरफ से दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने चुनौती पेश करेंगी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में पांच मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय सितारे एक्शन में नजर आयेंगे। डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर की मेजबानी स्टुपा स्पोर्ट्स एनालिटिक्स कर रही है जिसमें गोवा सरकार के साथ-साथ डब्ल्यूटीटी और इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन के डेटा पार्टनर हैं जबकि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया सपोर्टिंग पार्टनर हैं।...////...