रियो डी जनेरियो 25 फरवरी (संवाददाता) शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कराज ने दुसान लाजोविच को 6-4, 7-6 से हराकर एटीपी 500 रियो ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 19 वर्षीय स्पैनियार्ड ने अपने पहले सर्विस पॉइंट्स में से 71 प्रतिशत जीते और जॉकी क्लब ब्रासीलेरो के आउटडोर क्ले पर एक घंटे 54 मिनट के खेल में छह ब्रेक अवसरों में से चार को परिवर्तित किया।...////...