लाहौर 22 सितंबर (संवाददाता) एशिया कप के दौरान चोटिल नसीम शाह की जगह पाकिस्तान ने विश्व कप के दल में हसन अली को जगह दी है जबकि उसामा मीर अतिरिक्त लेग स्पिनर की भूमिका में टीम में होंगे। विश्व कप के लिये पाकिस्तान के 15 सदस्यीय दल में हसन के अलावा शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़ और मोहम्मद वसीम जूनियर तेज़ गेंदबाज़ी की बागडोर संभालेंगे। टीम में मोहम्मद हारिस को बल्लेबाजों की सूची में रिज़र्व में रखा गया है। स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ ने टीम में अपनी जगह को बरकरार रखा है, लेकिन फ़हीम अशरफ़ टीम का हिस्सा नहीं हैं।...////...