वाराणसी 23 सितंबर (संवाददाता) भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज रहे मास्टर ब्लास्टर्स सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को यहां श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पहुंच कर ज्योर्तिलिंग का दर्शन पूजन किया। लाल रंग के लिबास में बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे तेंदुलकर ने विधिविधान से दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सचिन करीब 15 मिनट तक विश्वनाथ धाम में रहे। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।...////...