03-May-2023 10:06 PM
1234724
सोल 03 मई (संवाददाता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 56वीं आम वार्षिक बैठक के इतर जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉओपरेशन (जेबीआईसी) के गवर्नर हयाशी नोबुमित्सु से भेंट की और एक्जिम बैंक, एनआईआईएफ और प्रमुख बैंक जैसे भारतीय वित्तीय संस्थानों के साथ मेलजोल बढ़ाने की अपील की। दक्षिण कोरिया में चल रही एडीबी की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आयी श्रीमती सीतारमण ने कहा कि जापान और भारत दोनों देश वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है और ऐसी स्थिति में जेबीआईसी और भारतीय वित्तीय संस्थानों के साथ तालमेल बेहतर होगा। वित्त मंत्री ने भारत सरकार के निवेश को प्रोत्साहित करने वाले पहलों जैसे पीएलआई स्कीम, एनआईपी, सुधारों, जीएसटी, आईबीसी आदि के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने में भारत में ब्लू अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किये गये उपायों से श्री नोबुमित्सु को अवगत कराया और जेबीआईसी से समुद्री खाद्य उत्पादों के प्रसंस्करण में निवेश लाने की अपील भी की। इस दौरान जेबीआईसी के गवर्नर ने कहा कि उनके संस्थान ने भारत में पांच अरब डॉलर का निवेश किया है समुद्री खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी निवेश के अवसर तलाश रहा है।...////...