नयी दिल्ली 05 अप्रैल (संवाददाता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने अपने नये स्मार्टफोन फैंटम वी फोल्ड 5जी के बियॉन्ड द एक्स्ट्राऑर्डिनरी मार्केटिंग अभियान के तहत बोइंग 737 को शामिल करने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य ब्रांड की मौजूदगी को मजबूत करना और इसके प्राइमरी टारगेट ऑडियंस के बीच इसकी विजिबिलिटी को बढ़ाना है। विमान के बाहरी आवरण को पूरी तरह से नए फैंटम रंगों की ब्रांडिंग में रंगा गया है और स्पाइसजेट विमान को अंदर से भी फैंटम की ब्रांडिंग से लबरेज किया गया है। यहां एयरहोस्टेस यात्रियों को नए फोल्ड फोन को दिखाएंगी और इसके अलावा केबिन बल्कहेड और हेडरेस्ट कवर पर फैंटम वी फोल्ड स्मार्टफोन की ब्रांडिंग भी होगी।...////...