लखनऊ, 21 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिये खासे मददगार साबित हुये हैं। वर्ष 2017 से पहले आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस पारंपरिक रूप से मुखबिरों पर ही निर्भर रहा करती थी। इससे पुलिस को घटनाओं का पर्दाफाश करने में काफी परेशानी होती थी। इसके लिए योगी सरकार ने यूपी पुलिस को सीसीटीवी से कनेक्ट करने पर जोर दिया। योगी सरकार की इस पहल के बाद यूपी पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग के तहत प्रदेश के तीन लाख 21 हजार 635 स्थानों पर सात लाख 22 हजार 161 सीसीटीवी लगवाए।...////...