सीएसए के 24वें दीक्षांत समारोह में आनंदीबेन ने 577 छात्राें को डिग्री, 60 मेधावी छात्रों को पदक से नवाजा
11-Jan-2023 06:15 PM 1234708
लखनऊ, 11 जनवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में बुधवार चंद्रशेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर का 24वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने 577 छात्राें डिग्री प्रदान की और 60 मेधावी छात्रों को पदक से नवाजा। दीक्षांत समारोह मेें राज्यपाल ने कुल 577 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। जिसमें 355 स्नातक, 170 परास्नातक, तथा 52 पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गई। मेधावी और अतिरिक्त योग्यता वाले 60 विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 14 चांसलर स्वर्ण पदक, 18 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 14 विश्वविद्यालय रजत पदक तथा 14 विश्वविद्यालय कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा 20 छात्रों तथा 40 छात्राओं ने पदक प्राप्त किए। राज्यपाल ने सभी पदक विजेताओं का उत्साहवर्द्धन किया। खास बात यह है कि इस बार फिर से यूनिवर्सिटी की बेटियों ने बाजी मारी है। पदक विजेताओं में 33.33 फीसदी छात्र, जबकि छात्राओं की की संख्या ठीक इसके दोगुनी 66.67 हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^