सिरसा 12 मई (संवाददाता) भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लोगों का गुस्सा निरंतर बढ़ रहा हैं। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुुक्रवार को यूनिवर्सिटी के गेट पर सांसद बृजभूषण का पुतला फूंका। इस दौरान उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए छात्र नेता प्रवीण खटक ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले और देश के लिए खेल में मेडल लाने वाले देश के सच्चे बेटे और बेटियां होती है, उनकी कोई जात, इलाका व धर्म नहीं होता। जात, इलाका, धर्म की ओट केवल वही लोग लेते हैं, जो सच को दबाना चाहते हैं।...////...