11-May-2023 05:58 PM
1234697
चेन्नई, 11 मई (संवाददाता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की गेंदबाजी से प्रभावित होकर कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये वही भूमिका निभा सकते हैं, जो कभी ड्वेन ब्रावो निभाया करते थे। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा,“ हर टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है, जिस पर वह डेथ ओवरों (पारी के अंतिम ओवरों) में निर्भर रह सकें। मुंबई इंडियन्स के पास कभी मलिंगा हुआ करते थे, अब बुमराह हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिन दो वर्षों में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, उन वर्षों में उनके पास सुनील नरेन थे। चेन्नई के पास ब्रावो थे और अब पथिराना हैं। वह (ब्रावो का) सटीक विकल्प हैं, और उनके पास रफ्तार भी है।...////...