सीआईआई पार्टनरशिप सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे पीयूष गोयल, 67 देश शामिल
12-Mar-2023 06:47 PM 1234725
नयी दिल्ली, 12 मार्च (संवाददाता) उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा सरकार के साहयोग से राजधानी में 13-15 मार्च तक आयोजिति सीआईआई पार्टनरशिप स्मिट 2023 की अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। जी20 की बैठकों के सिलसिले के साथ आयोजि इस सम्मेलन में कम से कम नौ देशों की मंत्रिस्तरीय भागीदार के साथ कुल 67 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। तीन दिन के इस सम्मेलन में बी20 एजेंडा के अनुरूप समानांतर सत्रों में 10 प्रकार के मुद्दों पर चर्चा होगी इनमें वैश्विक व्यापार और निवेश के लिए समावेशी आपूर्ति श्रृंखला; काम, कौशल और श्रमिकों की गतिशीलता; डिजिटल परिवर्तन, वैश्वि अर्थव्यवस्था की दशा सुधारने के लिए वित्त पोषण, आर्थिक सशक्तीकरण के लिए वित्तीय समावेशन, प्रौद्योगिकी , नवाचार और अनुसंधान एवं विकास, कारोबार में पर्यावरण, सामाजिक दायित्व और सुशासन की आवश्यकता (ईएसजी के मुद्दे) और अफ्रीका के आर्थिक समन्वय के जैसे मुद्दे शामल होंगे। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और आंतरिक व्यापार और उद्योग विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा आयोजित यह 28वां व्यावसायिक सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में जी20 के कारोबार जगत के चर्चा समूह बी20 के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी सीआईआई को दी गयी है। सीआईआईआई के अध्यक्ष और बजाज फिनसर्व लिमिटेड शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज इस सम्मेलपन के सह अध्यक्ष होंगे। सीआईआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन के विभिन्न सत्रों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , महिला एवं बाल विकास मंत्री जुबिन ईरानी, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य एवं रसायन मंत्री मनसुख मंडाविया, पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह तथा कुछ अन्य विभागों के मंत्रियों के अलावा जी20 में भारत के सेरपा अमिताभ कांत भी भाग लेंगे। सम्मेलन में बहरीन, भूटान, क्यूबा, मारीशस, इंडोनेशिया, कनाडा और दक्षिण कोरिया सहित कम से कम नौ देशों के मंत्रियों सहित कुल 67 देशों के मंत्री, निति निर्माता अधिकारी और व्यावसायिक जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^