नयी दिल्ली 12 मार्च, (संवाददाता) आईडीएफसी म्यूचुअल फंड सोमवार को बंधन म्यूचुअल फंड के रूप में अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाने के लिए तैयार है। इसके परिणामस्वरूप, फंड हाउस की प्रत्येक योजना के नाम में से “आईडीएफसी” शब्द को “बंधन” शब्द से बदल दिया जाएगा। चूंकि अंतर्निहित निवेश रणनीति, प्रक्रियाएं और टीम समान बनी रहती है, निवेशक उसी उच्च गुणवत्ता वाले निवेश दृष्टिकोण से लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए फंड हाउस बेहद प्रतिष्ठित है।...////...