सहारनपुर, 24 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात में बरसाती नदी से गुरुवार को पांच और शव मिलने के बाद ट्रैक्टर ट्राली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है। बोंदकी के पास बरसाती नदी ढमोला के खाले में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर टाली नदी में पलट गयी थी। हादसे के शिकार चार के शव कल ही नदी से निकाल लिये गये थे। इसी क्रम में बृहस्पतिवार सुबह पांच शव और बरामद हुए हैं। मृतकों में धर्मवीर की पत्नी किरण (35), बेटी एकता (15),महिपाल का पुत्र अक्षय (24), राहुल का सात वर्षीय बालक नीतिश और पवन कुमार की 10 वर्षीय बालिका कामिनी शामिल हैं।...////...