रिफंड में स्वचालन और सरलीकरण से करदाताओं के बीच आयकर विभाग के प्रति विश्वास बढ़ा: सर्वे
22-Nov-2023 07:22 PM 1234743
नयी दिल्ली 22 नवंबर (संवाददाता) आयकर रिफंड की गति और दक्षता का आकलन करने के लिए सीआईआई द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में 87 प्रतिशत व्यक्तिगत उत्तरदाताओं और 89 प्रतिशत फर्मों ने कहा है कि आयकर रिफंड का दावा करने की प्रक्रिया सुविधाजनक है। सीआईआई आयकर रिफंड सर्वेक्षण रिपोर्ट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपी गयी। सीआईआई के अध्यक्ष आर दिनेश ने रिपोर्ट पर कहा “कराधान व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सरल और स्वचालित करने के लिए सरकार द्वारा हाल के वर्षों में जो व्यापक उपाय किए गए हैं, उनसे भरपूर लाभ हुआ है, जैसा कि उत्साहित सर्वेक्षण से स्पष्ट है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^